सीकर नगर पालिका भर्ती का नोटीफिकेसन जारी
इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत सीकर जिले की भर्ती का नोटीफिकेसन जारी हो चूका है
पर्त्येक जिले में सविंदा के आधार पर अलग अलग पदों हेतु भर्ती का नोटीफिकेसन जारी किया जा रहा है और उसी श्रेणी में सीकर जिले के नगर पालिका एवम नगर परिषद् के लिए भर्ती का नोटीफिकेसन आज जारी हो चूका है आवेदन 29-जुलाई – 2022 तक भरे जायेंगे
SIKAR NAGA PALIKA BHARTI 2022 – सीकर जिला कलेक्टर द्वारा इंदिरा गाँधी सहरी रोजगार गारंटी योजना को क्रियान्वित करने हेतु वरिष्ठ तकनिकी सहायक , कनिष्ठ सहायक , लेखा सहायक , MIS मैनेजर , शहरी रोजगार सहायक , कंप्यूटर ओपरेटर , आदि के कुल 59 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है आवेदन ऑफलाइन माध्यम से करना होगा
भर्ती की योग्यता , आयु सीमा , एवम् ओफ्फिसियल नोटीफिकेसन सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्द करवाई गई है
AGE LIMIT
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष राखी गई है अधिकतम आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जायेगी
अधिक जानकारी के लिए ओफिसियल नोटीफिकेसन अवश्य पढ़े
APPLICATION FEES
आवेदन निशुल्क ...................................
POST NAME, TOTAL POST, SALRY, EDUCATION
1.कनिष्ठ तकनिक सहायक ( 16 ) 20,000रु = सिविल भियांत्रिकी स्नातक में डिग्री/डिप्लोमा
2.लेखा सहायक (10 ) 12,000 रु = बीकॉम/सी ऐ इंटरर्मिडीएट(IPC)/ कम्पनी सेकेंडरी
3.MIS मैनेजर (POST-10) 12000 रु = BCA
4.सहरी रोजगार सहायक (POST- 23) 7500 रु = स्नातक+RSCIT
SELEECATION PROCESS BHARTI 2022
. 1. 1.सविदा भर्ती पूर्णतया मेरिट पर आधारित होगी इसके लिए कोई साक्षात्कार का प्रावधान नही है
2. 2. सविदा कनिष्ठ तकनिकी सहायक पद हेतु 80 प्रतिसत पद डिग्रीधारियो से तथा 20 प्रतिसत पद दिप्लोमाधारियो से भरे जायेंगे
3. 3. एक अभ्यर्थी द्वारा केवल एक ही फॉर्म भरा जा सकेगा
4. 4. OBC प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम दिनाक 30.06.22 से एक वर्ष से अदिक पुराना मान्य नही होगा एवं EWS का प्रमाण पत्र वितीय वर्ष 2022-2023 हेतु ही मान्य होगा |
5. 5. सहरी रोजगार सहायक सविधा पद हेतु स्नातक +RSCIT उतीर्ण होना आवश्यक है परन्तु मेरिट लिस्ट का संघारण केवल स्नातक डिग्री के प्राप्तांको के आधार पर ही किया जायेगा RSCIT हेतु मेरिट का कोई प्रावधान नही रखा जाएगा
6. 6. सविधा भर्ती किये जाने के उपरांत नगरीय निकायों का आवंटन जिला कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वक सीकर द्वारा पदवार वर्गानुसार लोटरी से किया जायेगा
7. 7. आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है
F FORM DOUNLOD 👇👇
APLY LAST DATE |
29/07/2022 |
OFFLINE FORM |
|
OFFICAIL WEBSITE |
|
OFFICAIL NOTIFI. |
|
Post a Comment
0 Comments