Type Here to Get Search Results !

Rajasthan Board Duplicate marksheet Online Download,RBSC OLD Marksheet Download

 

Rajasthan Board Duplicate marksheet Online Download,RBSC OLD Marksheet Download

आप सभी के लिए एक अच्छा अवसर है की जो डोकुमेंट कभी-कभी हमसे खो जाते है या भूलवस कही गिर जाते है तो उन डोकुमेंट को वापस पाने में काफी समस्या आती है अब उन्हें हम आसानी से प्राप्त कर सकते है हम बात करने वाले है राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट के प्राप्त करे राजस्थान बोर्ड की पिछले 40 वर्षो की डुप्लीकेट मार्कशीट या बोर्ड प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के बारे में कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपना बोर्ड द्वारा जारी 10th ,12th वी का सर्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड कर सकते है हमारे द्वारा बताए गये सुझावों के माध्यम से राजस्थान बोर्ड की ओरिजनल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे

यदि आप ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से पिछले कई वर्षो की मार्कशीट या प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए हमने पोस्ट के अंत में Link और पूरी प्रोसेस बताई गई है जिसे फोलो करके डाउनलोड कर सकते है हमारे बताये गए तरीके से छात्र-छात्राए ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीको से मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे

इसके लिए लेख को पूरा पढ़े

Rajasthan Bord Duplicate Marksheet Kaise Download Kare

राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट सर्टिफिकेट की जरूरत हमें तब पड़ती है जब हमारे डोकुमेंट खो जाते है या जल्दबजी में हमसे कही छुट जाते है और हमें वापस नही मिल पाते और कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है डोकुमेंट नही मिलने की वजह से ,इसलिए सभी छात्र-छात्राए फिर से मार्कशीट प्राप्त करने के बारे में जानना चाहते है

इस लेख के माध्यम से आप सभी को बाते की 2001 के बाद की मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे यदि आप 2001 से की  मार्कशीट प्राप्त करना चाहते है तो आपको बोर्ड कार्यालय जाना होगा

RBSC Bord Marksheet download

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा लगभग 40 वर्ष का डाटा संभाल कर रखा गया है राज्य में लगभग 34 विद्यार्थी सेवा केंद्र खोले गये है विद्यार्थी सेवा केन्द्रों के नाम ,उनका पता और फोन नम्बर जेसी अन्य जानकारी जानकारी निचे दी गई है अगर आपको ऑनलाइन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या या कठिनाई का सामना करना पड रहा है तो आपको विद्यार्थी सेवा केंद्र पर सम्पर्क करना जरुरी है बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आपको एक फोटो युक्त पहचान पत्र भी साथ रखना अनिवार्य है

अगर आपकी मार्कशीट 2001 वर्ष या इसके बाद अबतक आने वाले शालो की है तो इसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है इसे आप किस प्रकार डाउनलोड कर सकते है निचे विस्तार से बतया गया है



Rajasthan Bord Dupliket Marksheet Download Fees

राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए उमीदवार को प्रतिनिधि अंक तालिका अर्जेंट के लिए 200 रूपये का शुल्क लिया जाएगा तथा इसके साथ प्रोविजनल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए 200 रूपये का शुल्क अलग से लिया जाएगा

Rajasthan Bord Dupliket Old Marksheet Offline  केसे प्राप्त करे

बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए उमीदवार को विद्यार्थी सेवा केंद्र से सम्पर्क करना होगा राजस्थान के कई स्थानों पर विद्यार्थी सेवा केंद्र बनाये गये है राजस्थान बोर्ड 2001 के बाद की अंक तालिका आप विद्यार्थी सेवा केंद्र से प्राप्त कर सकते है विद्यार्थी आवेदन भरते समय निम्न बातो का ध्यान अवस्य रखे

-    सबसे पहले एक आवेदन पत्र लेना होगा जिसके अंतर्गत आप अपने अंक तालिका प्राप्त करना चाहते है उसका विवरण देना होगा

-    विद्यार्थी को निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन दो प्रतियों में भरना होगा

-    आवेदन पत्र में पूरा नाम, पता ,हस्ताक्षर ,परीक्षा का पूर्ण विवरण व अपने मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा

-    इसके बाद शुल्क जमा करवाए व् रशीद प्राप्त करे

-    प्रथम चरण अभ्यर्थी को 2001 से वर्ष 2020 तक की पर्तिलिपि अंक तालिका और सर्टिफिकेट उसी दिन उपलब्ध करवा दी जायेगी


Rajasthan Bord Dupliket Marksheet Online
कैसे प्राप्त करे

राजस्थान बोर्ड के वे शभी विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2001 के बाद जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा एग्जाम दिया था उन विद्यार्थियों की मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड की जा सकती है हमने आपको यहाँ राजस्थान की 10th ,12th की मार्कशीट डाउनलोड करने के आसन तरीके बताये है जिसके माध्यम से आप घर बेठे मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे

-    ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है

-    ओफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Old Result वेरिफिकेसन के option  पर क्लिक करना होगा

-    उसके बाद जो पेज दिखाई देगा उसके अंदर वर्ष और एग्जाम का नाम और रोल नम्बर डालकर सबमिट करना होगा

-    इतना करने के बाद आपके सामने आपकी मार्कशीट का लुक दिखाई देगा आप इसका प्रिंट आउट निकलवा सकते है और डाउनलोड भी करसकते है

 राजस्थान बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

          CLICK HERE

विद्यार्थी सेवा केंद्र की लिस्ट और एड्रेस फोन नम्बर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

          CLICK HERE

 राजस्थान बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट ऑफ़लाइन प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

     CLICK HERE


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad

data-ad-slot="7191953795">

feed_ad