Type Here to Get Search Results !

FREE RSCIT COURSE 2022||RAJASTHAN FREE COMPUTER COURSE 2022||महिला बाल विकास विभाग ने इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल समृद्धि योजना का नोटिफिकेशन जारी

 राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की   खबर के अनुसार महिला बाल विकास विभाग ने  इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल समृद्धि योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस योजना के अंदर महिलाओं को निशुल्क कंप्यूटर कोर्स स्पोकन इंग्लिश एवं स्किल डेवलपमेंट कोर्स करवाया जाता है जिसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए इसकी विस्तृत जानकारी यहां दी गई

राजस्थान शिक्षित बेरोजगार महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु सरकार द्वारा 16 से 40 वर्ष तक की महिलाओं को कंप्यूटर का ज्ञान अंग्रेजी बोलने का ज्ञान उपलब्ध करवाने इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण योजना की शुरुआत की गई इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को कंप्यूटर से संबंधित जानकारियां का ज्ञान दिया जाता है जिसमें rscit/rkcl कोर्स, RSCFA कोर्स ,निशुल्क करवाया जाता है इस योजना की शुरुआत 2021 में की गई तथा इस योजना के लिए 2022 के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2022 गई है

Free computer course 2022 ke liye yogyata eligibility

-इस योजना के लिए सभी वर्गों की महिलाएं पात्र हैं

-16 से लेकर 40 वर्ष तक की बालिका एवं महिलाएं पात्र हैं

-RSCIT/RKCL कोर्स के लिए योग्यता 10वीं पास रखी गई है तथा RSCFA कोर्स के लिए योग्यता 12वीं पास रखी गई

 Is Yojana mein aavedan karne ke avashyak document

इंदिरा गांधी महिला प्रशिक्षण एवं संवर्धन योजना के लिए आवेदन हेतु आपके पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है

-10वीं या 12वीं के अंक तालिका

-उच्च शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र

- सहायता समूह, किशोरी बालिका मंडल के सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , हिंसा से पीड़ित महिला विधवा महिला गरीब बालिका है स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाएं ग्राम साथिन की स्थिति में यदि दस्तावेज लागू हो तो आवश्यक डॉक्यूमेंट

-पासपोर्ट साइज की फोटो

-आवेदन फॉर्म जो नीचे उपलब्ध करवाया गया है

आवेदन शुरू होने की दिनांक – START

आवेदन की अंतिम तिथि     - 10 दिसंबर 2022

 आवेदन प्रक्रिया

-सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा इसके बाद फ्री कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी सेंड करना होगा आपने जो मोबाइल नंबर दिया है उस पर एक और टीवी आएगा ओटीपी लगाकर  आपको नंबर वेरीफाई करने हैं

-उसके बाद में आपसे आपके सामने कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी मांगी जाएगी जिसके लिए आपको नीचे PROCCED के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

-क्लिक करने के बाद आपके सामने 2ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आप जो कोर्स करने की इच्छुक है उस पर क्लिक करना होगा

-उसके बाद आपसे आपका पता कुछ जाएगा जिसमें आप अपना पता भरकर अपने नजदीकी RKCL/RSCIT सेंटर का चयन करें

- इसके बाद में आपके सामने ऑनलाइन ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपनी जानकारी भरने होगी सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपना  PHOTO,SIGNITURE अपलोड करना होगा तथा आवश्यक दस्तावेज की कॉपी भी अपलोड करनी होगी तथा सभी दस्तावेज JPG/JPEJ/PNGफॉर्मेट में ही अपलोड करें

-सभी जानकारियां भरने के बाद एक बार आवेदन फॉर्म को अवश्य जांच लें जांचने के बाद नीचे दिए वैलिडिटी ऑप्शन पर क्लिक करें

-क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी जिसको लगाकर सबमिट कर दें इसके बाद आपका फोरम ऑनलाइन रजिस्टर्ड हो जाएगा आपके आवेदन की जांच के पश्चात और वरीयता क्रम के अनुसार आपका चयन फ्री कोर्स के लिए होता है जिसके लिए आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज दिया जाएगा विभाग द्वारा

-जिस सेंटर में आपका चयन हुआ है वहां जाकर अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करवा दें उसके पश्चात आप वहां कोर्स प्रारंभ कर सकते हैं

फ्री कंप्यूटर कोर्स के लिए समय सारणी

प्रशिक्षण के लिए निम्न प्रकार से समय दिया जाएगा

RKCL/RSCIT कंप्यूटर कोर्स  में लगने वाला कुल समय 132 घंटे या 3 महीने का समय

RSCFA कंप्यूटर कोर्स मैं लगने वाला कुल समय  100 घंटे

:राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स 2022 इंपॉर्टेंट गाइडलाइन

-निशुल्क कंप्यूटर कोर्स के लिए POST सीमित रखी गई है इसलिए वरीयता सूची में विधवा, तलाकशुदा ,परित्यक्ता, हिंसा से पीड़ित महिला, कक्षा दसवीं में उत्तरण साथी स्नातकोत्तर, आंगनबाड़ी मैं कार्यरत संविदा कर्मी महिलाएं ,वह अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाएं को प्राथमिकता दी जाएगी

-इसके बाद शेष बची सीटों पर उच्च शैक्षणिक योग्य ता वाले महिलाओं को कोर्स के लिए प्राथमिकता दी जाएगी

- महिलाओं को नियमित रूप से प्रशिक्षण केंद्र पर जाकर प्रशिक्षण करना होगा जिसकी उपस्थिति बायोमेट्रिक आधारित होगी

- प्रशिक्षण की अवधि समाप्त होने पर वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित जाने वाली परीक्षा महिलाओं की प्रभाकर प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति में 65% से कम उपस्थिति वाली प्रशिक्षणार्थी महिला परीक्षा में भाग नहीं ले पाएगी

Form start date

START

Form last date

10/12/2022

Apply online

 CLICK NOW

Official website

 CLICK HERE

Official notification

 CLICK HERE

JOIN WATSUP GRUP

 CLICK NOW

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

THANKS FOR FEEDBACK

Below Post Ad

data-ad-slot="7191953795">

feed_ad