राजस्थान सुरक्षा
दस्ता परिषद् नागौर का नोटीफिकेसन जारी
राजस्थान सुरक्षा दस्ता परिषद् ने युवाओ के लिए नागौर एवं जैसलमेर के
लिए भर्ती नोटीफिकेसन जारी कर दिया है दोनों जिलो की सभी तहसीलों से आवेदन मांगे
गये है
जिसमे सुरक्षा गार्ड के 350 पद , सुपरवाइजर के लिए 50 पद एवं GTO के
लिए 150 पदों पर नोटीफिकेसन जारी किया गया है
सुरक्षा दस्ता परिषद् नागौर का आयोजन 27 जुलाई से 31 जुलाई 2022 किया जाएगा आवेदन
करता को अपनी तहसील के अनुसार निर्धारित दिंनाक को जिला रोजगार कार्यालय में सभी
मांगे गये दस्तावेजो के साथ उपस्थित होना होगा तथा दस्तावेजो की जाच की जायेगी
उसके पश्चात अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा
आवेदन करने से पहले उमीदवार सभी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ ले आवश्यक
जानकारी निचे उपलब्ध करवाई गई है
भर्ती की आयु सीमा
न्यूनतम आयु – 18 वर्ष ,
अधिकतम आयु सीमा – 35
(आयु सीमा में किसी
प्रकार की कोई छुट नही )
आवेदन शुल्क
किसी भी प्रकार का कोई
शुल्क नही लिया जाएगा
शेक्षणिक
योग्यता & शारीरिक मापदंड
सुरक्षा गार्ड – 10 वी पास ( अभ्यर्थी की
लम्बाई -168 cm , वजन – 55 TO 90 )
सुपरवाइजर -- 12 वी पास (अभ्यर्थी की लम्बाई – 170 cm,
वजन – 55 to 90 )
नागौर सुरक्षा दस्ता भर्ती की निर्धारीत
दिंनाक
नागौर सुरक्षा दस्ता का आयोजन MSME रोटरी चोराहा बासनी रोड ,नागौर में तहसील
स्तर पर किया जा रहा है |
तहसील मेड़ता ,रियाबड़ी व् जायल के उमीदवार के लिए – 27/07/2022 को , मुंडवा ,डेगाना
,डीडवाना तहसील के लिए दिंनाक – 28/072022 को , लाडनू ,कुचामन, नावा तहसील के लिए
दिंनाक – 29/07/2022 को , परबतसर ,मौलासर ,मकराना तहसील के लिए 30 /07 /2022 को ,
नागौर एवं सेष तहसीलों के 31/07/2022 को भर्ती कार्यकर्म निर्धारित किया गया है
उमुद्वारो को उपर दी गई दिंनाक को जिला कार्यालय में उपस्थित होकर सभी
आवश्यक दस्तावेजो के साथ जाना होगा वही पर रजिस्ट्रेसन किया जाएगा तथा पात्र
अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा
वेतनमान(प्रतिमाह )
चयनित अभ्यर्थियों को बिमा ,भोजन ,PF आदि सभी सुविधाये उपलब्ध करवाई
जायेगी इसके अलावा सुरक्षा गार्ड को 10000 से लेकर 16000 तक का वेतन दिया
जाएगा
सुपरवाइजर को 14000 से 20000 तक वेतन दिया जाएगा
IMPORTANT LINK
Post a Comment
0 Comments