Olympiad क्यों जरूरी
FACEBOOK LINK -- CLICK HERE
FB PAJE LINK -- CLICK HERE
कक्षा 3 से 12 तक स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिये एक विशेष सर्विस है जिसके जरिये वे अपनी स्कूल की पढाई की तैयारी व अपनी आने वाली परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने के लिये Olympiad में Mock Test और Main Exam देकर अपनी सीखने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं और अपनी परफॉरमेंस analysis करके अपने कमजोर topics को और मजबूत कर सकते हैं। जिससे उन्हें अपनी मुख्य परीक्षा रिजल्ट को सुधारने में भी बहुत मदद मिलेगी।
CSC से Olympiad रजिस्ट्रेशन के फायदे:-
1. Olympiad प्रति वर्ष कुछ स्कूल द्वारा करवाया जाता है जिसकी फीस 200 से 500 रू प्रति स्टूडेंट ली जाती है।
2. लेकिन CSC के माध्यम से Olympiad में रजिस्ट्रेशन के लिये CSC डिजिटल सेवा पोर्टल से होगा ।
3. रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट के फोन पर ID और पासवर्ड 24 घंटे में आयेगा।यह हिंदी और English दोनों माध्यम में उपलब्ध है।
4. इस आईडी पासवर्ड से स्टूडेंट घर बैठे अपने स्मार्ट फोन या कंप्यूटर से ऑनलाइन तैयारी कर सकते हैं।
5. यह 2 समूहों में विभाजित है:-
- कक्षा 3 से 10 (Maths,Hindi, English, Science)
- कक्षा 11 से 12 (Maths, English,Hindi, Physics, Biology, Chemistry)
6. प्रत्येक स्टूडेंट को Olympiad login पर डिटेल में Solution और question answer , Model Paper दिये गये हैं।
7. जिससे स्टूडेंट को बहुत जल्दी अपनी गलतियों का पता लग जाता है और वह उसमें सुधार भी कर सकता है।
8. प्रत्येक स्टूडेंट को CSC Olympiad mock टेस्ट के बाद उसकी परफॉरमेंस को समझाने के लिये Percentage, Accuracy, Aptitute के ग्राफ व मीटर द्वारा स्कोर बोर्ड को समझाया जाता है।
9. इसमें भाग लेने वाले प्रत्येक स्टूडेंट को इस परीक्षा में भाग लेने वाले क्षेत्रों के हिसाब से उनके द्वारा पाये गये अंकों के हिसाब से District, State, National Level रैंक दी जाती है।
* ऑनलाइन एग्जाम घर बैठे अपने कंप्यूटर (वेबकैम के साथ या लेपटॉप )या CSC केंद्र पर जाकर दिया जा सकता है।
* एग्जाम का टाइम सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे के बीच होगा, एक घंटे का लाईव एग्जाम होगा।
* परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी विद्यार्थियों को उनके मोबाइल एवं ई मेल आई डी पर मिल जायेगी ।
10. विद्यार्थियों को निम्न से सम्मानित किया जायेगा:-
* राष्ट्रीय स्तर पर पहले नंबर पर जो 3 student आयेंगे उसे 51,000 का प्रोत्साहन मिलेगा और एक नेशनल लेवल का सर्टिफिकेट मिलेगा।
* दुसरे नंबर पर जो 5 student आयेंगे उन्हें 21,000 का प्रोत्साहन मिलेगा और एक नेशनल लेवल का सर्टिफिकेट मिलेगा.
- तीसरे नंबर पर जो 10 student आयेंगे उन्हें 11,000 का प्रोत्साहन दिया जायेगा और साथ में नेशनल लेवल का सर्टिफिकेट मिलेगा।
* इसके अलावा जो विद्यार्थी अच्छे मार्क्स लायेंगे उन्हें भी सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
बालाजी ईमित्र & CSC केन्द्र
Post a Comment
0 Comments